Events

Home   /  Events  /  Events Detail

वर्ष 2024 में संस्था द्वारा जिला उद्योग केंद्र अल्मोड़ा के सहयोग से अल्मोड़ा नगर क्षेत्र (हवालबाग ) एवं ग्राम- सकनाड़ी (भैसियाछाना), मल्ला गेराड - अंडोली (धौलादेवी ) ,भिटारकोट (द्वाराहाट ) में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम (ई.डी.पी.) के तहत क्रमशः सी.एस.सी. ,फ़ूड प्रोसेसिंग, मौनपालन, पशुपालन विषयो पर 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।